पणजी, 15 सितंबर (भाषा) गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सोमवार को कहा कि वह “इसी साल” सत्तारूढ़ भाजपा में वापसी कर सकते हैं।
साल 2014 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहे 69 वर्षीय पारसेकर 2017 के विधानसभा चुनाव में मंड्रेम से हार गए थे। उन्होंने 2022 में भाजपा छोड़कर उसी वर्ष निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे।
पारसेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं इसी साल घर वापसी के लिए तैयार हूं। 2027 (विधानसभा चुनाव तक) की प्रतीक्षा क्यों करें?”