तमिलनाडु: स्टालिन ने पूर्व मुख्यमंत्री अन्नादुरई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

0
frede4

चेन्नई, 15 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ‘पेरारिग्नार अन्ना’ कहे जाने वाले द्रविड़ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई को सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

स्टालिन ने राज्य के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदानों की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम अन्नादुरई द्वारा निर्मित इस तमिलनाडु को कभी झुकने नहीं देंगे।”

कांजीवरम नटराजन अन्नादुरई (15 सितंबर, 1909 – 3 फरवरी, 1969) द्रविड़ मुनेत्र कषगम के संस्थापक और इसके पहले महासचिव थे, जो मद्रास राज्य के चौथे और अंतिम मुख्यमंत्री रहने के बाद तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री भी बने।

अन्नादुरई ही थे जिन्होंने राज्य की पहचान को दर्शाने के लिए इसे वर्तमान नाम दिया तथा तमिल और अंग्रेजी की दोहरी भाषा नीति भी निर्धारित की।

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि अन्ना तमिलनाडु का पर्याय हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “न केवल नाम में, बल्कि नीति, कार्य और राजनीतिक सिद्धांत में भी अन्नाद्रमुक ने 53 वर्षों तक अन्ना की विरासत को गर्व से आगे बढ़ाया है।”

उन्होंने कहा, “हम जैसे आम लोगों को ऊपर उठाने वाले द्रविड़ राजनीति के अद्वितीय नेता महान अन्ना की जयंती पर आइए आज हम तमिलनाडु को परिवारवाद की जकड़ से मुक्त कराने और अन्नाद्रमुक के नेतृत्व में आम लोगों के लिए…‘अन्नावाद’ को महत्व देने वाली सरकार बनाने का संकल्प लें। आइए हम जनता की रक्षा करें और तमिलनाडु को बचाएं। अन्ना अमर रहें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *