25 अक्तूबर, 1988 को उत्तर प्रदेश के बरेली में पैदा हुई एक्ट्रेस कृतिका कामरा की परवरिश मध्य प्रदेश में हुई। उनके पिता डैंटिस्ट और मां न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
कृतिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पूरी की। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आ गई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।
अभी वह फैशन इंडस्ट्री के गुर सीख ही रही थी कि टेलीविजन धारावाहिक ‘यहां के हम सिकंदर’ (2007-2008) में ब्रेक मिलने के बाद कृतिका पढ़ाई छोड़ कर दिल्ली से मुंबई आ गईं।
इसके बाद एक और टेलीविजन शो ‘कितनी मोहब्बत है’ (2009) में कृतिका ने ‘आरोही’ का किरदार निभाया। इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया।
इसके बाद कृतिका कामरा ने ‘प्यार का बंधन’ (2009-2010) ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ (2011-2013) ‘एक थी नायका’ (2013) और ‘रिपोर्टर्स’ (2015) जैसे शो के जरिए खूब लोकप्रियता बटोरी। उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ (2014) में भी हिस्सा लिया और 14 वें स्थान पर रहीं।
कृतिका ने ‘बेस्ट गर्लफ्रेंड’ (2015) ‘ड्राई ड्रीम्स’ (2015) और ‘व्हाइट र्शट’ (2016) जैसी शोर्ट फिल्में कीं और उसके बाद निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी की फिल्म ‘मित्रों’ (2018) से बॉलीवुड में डैब्यू किया। वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘भीड़’ (2023) में नजर आईं।
कृतिका कामरा ने ‘तांडव’ (2021) ‘कौन बनेगी शिखरवती’ (2022) ‘हश हश’ (2022) ‘मुंबई मेरी जान’ (2023) ‘ग्यारह ग्यारह’ (2024) और ‘सारे जहां से अच्छा: साइलेंट गार्जियन्स’ (2025) के जरिए ओटीटी पर भी अपना जादू बिखेरा।
कृतिका पिछले 18 सालों से इस इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने खुद को साबित भी किया है । विविध रंगी भूमिकाओं में उन्हें खासी लोकप्रियता हासिल हुई।
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृतिका ने बताया कि वो नेटफ्लिक्स की अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा: साइलेंट गार्जियन्स’ (2025) को लेकर बेहद निराश हैं।
उन्होंने कहा कि जब इस सीरीज में उनके काफी सीन काट दिए गए, तब उन्हें बहुत दुख हुआ . अब कृतिका के पास नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर नागराज मंजुले की एक वेब सीरीज ‘मटका किंग’ है जिसकी शूटिंग चल रही है।