नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने 2,150 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सार्वजनिक घोषणा के अनुसार, आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 20 नवंबर को बोली लगा पाएंगे।
भारतीय जीवन बीमा निगम के पिछले साल मई में आईपीओ लाने के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा।
आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक ‘‘मिनीरत्न’’ कंपनी है।