नयी दिल्ली, दिवाली के मौके पर रविवार को दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने से संबंधित 208 फोन कॉल मिले । इनमें से 22 कॉल पटाखों के कारण आग लगने की थीं । एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सदर बाजार, ईस्ट ऑफ कैलाश, शास्त्री नगर, सुल्तानपुर और तिलक नगर में आग लगने की बड़ी घटनाएं हुईं लेकिन इनमें कोई हताहत नहीं हुआ ।
उन्होंने बताया कि राजधानी के सदर बाजार स्थित एक गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में दमकल की 22 गाड़ियों को दो घंटे लगे।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक मार्केट में आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं । उन्होंने बताया कि बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में भी आग लगने की घटना सामने आई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मंगोलपुरी, बजलीत नगर, भोरघाघ, राजौरी गार्डन, कोहाट एन्क्लेव से आग लगने की 16 कॉल मिलीं, इसके अलावा तीन सड़क दुर्घटना की भी कॉल मिली ।
उन्होंने बताया कि तीन कॉल बंद घरों के बारे में थीं।
डीएफएस ने आगे कहा कि 208 में से 166 कॉल आग लगने को लेकर थीं। इनमें से 22 कॉल पटाखों के कारण और 21 कॉल कूड़े में आग लगने से संबंधित थी । उन्होंने बताया कि अन्य कॉल पक्षियों एवं पशुओं को बचाने, सड़क हादसों और अन्य वजहों से प्राप्त हुयी ।
पिछले 13 वर्षों का विवरण साझा करते हुए, दमकल विभाग ने बताया कि 2011 में 206 कॉल, 2012 में 184 कॉल, उसके अगले साल 177 कॉल, 2014 में 211 कॉल, 2015 में कुल 290 कॉल, 2016 में 243 कॉल, 2017 में 204 कॉल आग लगने को लेकर मिली थीं।
उन्होंने बताया कि साल 2018 में आग से संबंधित कुल 271 कॉल, 2019 में 245 कॉल, 2020 में 205 कॉल, 2021 में 152 कॉल और 2022 में 201 कॉल मिली थीं।