चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आपदा राहत कोष के मुद्दे पर लोगों को ‘‘गुमराह’’ करने का आरोप लगाया है।
जाखड़ ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत उपलब्ध धनराशि का उपयोग नहीं किया गया है।
जाखड़ ने मांग की कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों से माफी मांगें और आपदा राहत कोष का उचित उपयोग सुनिश्चित करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 31 मार्च, 2023 तक पंजाब के पास एसडीआरएफ फंड में 9,041.74 करोड़ रुपये थे। राज्य सरकार ने इन निधियों का उचित उपयोग न करके केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) का पैसा भगवंत मान सरकार के पास बिना इस्तेमाल के पड़ा है।’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि राज्य को वर्ष 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के लिए धनराशि भी प्राप्त हो गई है, जिससे कुल राशि 12,000 करोड़ रुपये हो गई है।
जाखड़ ने कहा, ‘‘मान साहब, आपके मुख्य सचिव ने कल आपकी मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात को स्वीकार किया और आपके मंत्रियों ने भी इसे स्वीकार किया है। बेहतर होगा कि आप पंजाब की जनता को गुमराह करने के लिए उनसे क्षमा मांगें और जनता को राहत पहुंचाने के लिए इस धनराशि का उचित उपयोग सुनिश्चित करें।’’
राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दावा किया कि उसे अप्रैल 2022 से केंद्र से 1,582 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनमें से 649 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो राज्य को पहले दिए गए 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।