भुवनेश्वर, 13 सितंबर (भाषा) ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को राज्य का दौरा करके ब्रह्मपुर में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।
पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे का अंतिम कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं। पुजारी ने बताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद पिछले 15 महीनों में मोदी का यह छठा दौरा होगा।
पुजारी ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को ओडिशा आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। हमारे वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने इस दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं और मैं 15 सितंबर से ब्रह्मपुर में रहूंगा।”
मंत्री ने बताया कि मोदी भाजपा के ‘सेवा पक्ष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
‘सेवा पक्ष’, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक जारी रहेगा।
मोदी ने पिछली बार 20 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य का दौरा किया था।
पुजारी ने कहा, “मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को 17 सितंबर को ओडिशा आने का निमंत्रण दिया था लेकिन पूर्व-निर्धारित व्यस्तताओं के कारण यह संभव नहीं हो सका।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संभावित कार्यक्रम भेज दिया है, जो 27 सितंबर के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा।
पुजारी ने कहा कि भाजपा और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को 75 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है।