आइजोल, 13 सितंबर (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शनिवार को कहा कि आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि राज्य देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन करने और आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर लालदुहोमा एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
लालदुहोमा ने कहा कि नयी रेल लाइन एक तकनीकी चमत्कार है और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रमाण है।