राजस्थान के लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदेश के लिए वोट करेंगे: कांग्रेस

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उस संदेश के लिए वोट करेगी जो ‘मोदी सरकार द्वारा फैलाई गई असमानता, बेरोजगारी और राजनीतिक तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई का है।’

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

राजस्थान के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘आज दोपहर जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ से गुजरते हुए पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में 485 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ी बहुत सारी यादें ताज़ा हो गईं। यह स्वाभाविक ही है क्योंकि यात्रा सबसे अधिक समय तक राजस्थान में थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा एक घटना ही नहीं ऐतिहासिक आंदोलन भी थी। यात्रा का राजस्थान और भारत के अन्य हिस्सों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिक तक़दीर पर गहरा प्रभाव पड़ा है।’’

रमेश ने उम्मीद जताई कि 25 नवंबर को जब राज्य के लोग मतदान करेंगे तो कांग्रेस पार्टी को फिर से जनादेश मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदेश के लिए वोट करेंगे, जो मोदी सरकार द्वारा फैलाई गई असमानता, बेरोजगारी और राजनीतिक तानाशाही के खिलाफ़ लड़ाई है। वे पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जो हासिल किया है उसके लिए वोट करेंगे, उन परिवर्तनकारी योजनाओं के लिए वोट करेंगे जो उन्हें भाजपा की जनविरोधी नीतियों से राहत दिला रही हैं। साथ ही कांग्रेस ने जो 7 गारंटी दी है, लोग उनके लिए वोट करेंगे।’’