लिवरपूल, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने विश्व चैंपियनशिप में शुक्रवार को इंग्लैंड की ऐलिस पंफ्री को हराकर 48 किलोग्राम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के साथ ही इस प्रतियोगिता में देश का चौथा पदक पक्का कर दिया।
लंबी कद वाली मीनाक्षी ने क्वार्टर फाइनल में अंडर 19 विश्व चैंपियन पंफ्री को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हराया।
मीनाक्षी ने अपनी लम्बीं पहुंच का सही उपयोग करते हुए बैकफुट पर रहते हुए अपनी प्रतिद्वंदी पर करारे मुक्के से लगातार दबाव डाला। उन्होंने पंफ्री को अपने पास पहुंचने का मौका ही नहीं दिया। ।
इस जीत के साथ ही मीनाक्षी ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।
वह जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा) नुपूर (80 से अधिक किग्रा) के साथ सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का करने वाली मुक्केबाजों में शामिल हो गयी।