स्मार्ट वॉच नहीं होती तो चली जाती जान! जब आया हार्ट अटैक तो पत्नी को किया फोन, शख्स ने मौत को दी मात

यूनाइटेड किंगडम के मॉरिस्टन में एक निजी कंपनी के सीइओ की जान उनकी स्मार्टवॉच ने बचा ली. पॉल को मॉर्निंग वॉक के दौरान सीने में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्होंने अपनी स्मार्टवॉच से अपनी वाइफ से संपर्क किया. उनकी पत्नि उन्हें तुरंत अस्पताल ले गईं जहां उनकी जान बचा ली गई. आइए समझते हैं कि आखिर एक स्मार्ट वॉच आपकी जान कैसे बचा सकती है.

 

टेक्नोलॉजी, वाकई हमारा जीवन कितना आसान बना देती है और कई बार जान का जनजाल बनती है तो कई बार इससे हमारी जान भी बच जाती है. ना जाने ऐसे कितने मामले सामने आए हैं जिसमें हमने तकनीक को कई तरह के चमत्कार करते देखा है. लोगों की जान बचाते देखा है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया ब्रिटेन से, जहां एक शख्स की जान उनकी स्मार्टवॉच ने बचा ली.

 

ब्रिटेन के स्वानसी के मॉरिस्टन इलाके में हॉकी वेल्स के सीईओ पॉल वैपफाम रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. अचानक उनके सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. पॉल ने तुरंत अपनी स्मार्टवॉच से अपनी वाइफ से सम्पर्क किया. उनकी पत्नी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तुरंत इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.