गुवाहाटी, 12 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को सी.पी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर लिखा, “असम की जनता की ओर से, मैं श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।
हिमंत शर्मा ने कहा, “साधारण पृष्ठभूमि से लेकर प्रतिष्ठित पदों तक, सेवा के प्रति उनका आजीवन समर्पण और उनकी ईमानदारी उनके लंबे करियर की पहचान रही है। भारत उनके नेतृत्व और सैद्धांतिक सेवा को लेकर आशान्वित है।”