चेन्नई, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के. अन्नामलाई ने कहा है कि अभिनेता-राजनेता विजय अपनी पार्टी टीवीके को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का विकल्प नहीं कह सकते क्योंकि वह केवल सप्ताहांत में राजनीतिक रूप से सक्रिय होते हैं जबकि राजनीति के लिए चौबीसों घंटे समर्पण की जरूरत होती है।
भाजपा की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे वर्ष सक्रिय रूप से मैदान पर मौजूद रहते हैं और वही अकेले द्रमुक का विकल्प बनेगी।
अन्नामलाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां तक कि विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के नेता के. पलानीस्वामी भी राज्य भर में सक्रिय रूप से घूम रहे हैं और विभिन्न जिलों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। विजय केवल सप्ताहांत में ही सक्रिय होते हैं। राजनीति को गंभीरता से लेना चाहिए और पूरा समर्पण दिखाना चाहिए।’’
उन्होंने सलाह दी कि यदि तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) एक वैकल्पिक ताकत बनना चाहती है तो उसे राजनीति को गंभीरता से लेना चाहिए और 24 घंटे काम करके अपने इरादे जाहिर करने चाहिए।
अन्नामलाई ने बृहस्पतवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन विजय शनिवार और रविवार को ही लोगों से मिलते हैं।’’