नेपाल में अशांति के कारण दिल्ली-काठमांडू डीटीसी बस सेवा अटकी

0
sd4reds

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली और काठमांडू के बीच संचालित होने वाली दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवा नेपाल में जारी अशांति के कारण अटक गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बस नेपाल में फंस गई है। दिल्ली सरकार इस मामले में नेपाल और भारत के दूतावासों के साथ समन्वय कर रही है।’’

नेपाल में छात्रों के नेतृत्व में ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन एक बड़े अभियान में बदल गया है जो के.पी. शर्मा ओली सरकार और देश के राजनीतिक अभिजात्य वर्ग की कथित भ्रष्टाचार और जनता के प्रति उदासीनता को लेकर बढ़ती सार्वजनिक आलोचना को दर्शाता है। विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर ओली ने इस्तीफा दे दिया और सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा लिया गया।

वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को प्राय: ‘जेन जेड’ पीढ़ी के नाम से जाना जाता है।

एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि इन घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को बस सेवा स्थगित कर दी गई।

यह सेवा ‘दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा’ के नाम से जानी जाती है और भारत तथा नेपाल के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है।

यह बस 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका किराया 2,800 रुपये है। यह सप्ताह में छह दिन चलती है, जिसमें डीटीसी बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं वहीं नेपाल की मंजुश्री यतायात बसें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती हैं।

डीटीसी इस मार्ग के लिए वॉल्वो बसें जबकि मंजुश्री यतायात मार्को पोलो बसों का उपयोग करती है।

यह सेवा 25 नवंबर 2014 को दिल्ली के डॉ. आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से शुरू की गई थी। कोविड-19 की पहली लहर के कारण 23 मार्च 2020 को बसों का परिचालन रोक दिया गया था लेकिन दिसंबर 2021 में इसे फिर से शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *