नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) ऑनलाइन खरीद-बिक्री की सुविधा देने वाले मंच अमेजन ने बृहस्पिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु और दिल्ली में सफल शुरुआत के बाद, अपनी 10 मिनट की डिलिवरी सेवा, अमेजन नाउ का विस्तार मुंबई के चुनिंदा हिस्सों में किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेजन ने तेज डिलिवरी के लिए इन तीनों शहरों में तेजी से सामान की आपूर्ति के लिए 100 से ज्यादा आपूर्ति केंद्र (माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर) खोले हैं और साल के अंत तक सैकड़ों और खोलने की योजना है।
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार ने कहा, ‘‘हमने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में अमेजन नाउ पेश किया था। इसके तहत सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामान पहुंचाया जाता है। प्रतिक्रिया उम्मीद से कहीं बेहतर रही है। दैनिक ऑर्डर मासिक आधार पर 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं… इस सफलता से प्रेरित होकर, हमने 100 से ज्यादा और छोटे आपूर्ति केंद्र खोले हैं। इसके अलावा, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में सैकड़ों और सेंटर खोलने की योजना बना रहे हैं।’’
कंपनी ने कहा कि अमेजन नाउ वर्तमान में चुनिंदा पिन कोड में चालू है। इसका विस्तार जारी रहेगा और आने वाले महीनों में अन्य शहरों में भी इसे पेश करने की योजना है।