भुवनेश्वर, 11 सितंबर (भाषा) ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने राज्य में बीजू जनता दल (बीजद) के शासनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार के दौरान वर्ष 2023-24 में ‘‘शिक्षा का अधिकार’’ (आरटीई) अधिनियम के तहत दाखिल विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने (रिटेंशन) की दर 97 प्रतिशत थी, जो इस अधिनियम के तहत दाखिला लेने वाले चार राज्यों में अव्वल है।
बीजद अध्यक्ष पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, ‘‘इंडस एक्शन की ओर से जारी ‘आरटीई रिटेंशन रिपोर्ट’ के अनुसार, ओडिशा ने प्रभावी कार्ययोजना और समर्पण के बल पर विद्यार्थिंयों के पढ़ाई जारी रखने की रिकॉर्ड दर (97 प्रतिशत) हासिल की। इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि वंचित तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली और वे अपनी पढ़ाई जारी रख सके।’’
उन्होंने कहा कि बीजद सरकार के 5टी (टीमवर्क, ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, टाइम और ट्रांसफॉर्मेशन) पहल के तहत लगभग 7,000 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया गया।
ओडिशा में वर्ष 2000 से 2024 तक नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजद सरकार सत्ता में रही।
पटनायक ने कहा, ‘‘हम हमेशा मानते हैं कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच से ही ‘नया ओडिशा’ बनाया जा सकता है।’’
उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों, प्रशासकों और सहयोगी कर्मचारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट में महामारी के बाद ‘डिजिटल गैप’ (तकनीक या इंटरनेट से वंचित) के बावजूद वंचित समूहों के बच्चों की शिक्षा जारी रखने की चुनौतियों को भी रेखांकित किया गया है।