कोटेक हेल्थकेयर ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

0
dr3e45r

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) दवा कंपनी कोटेक हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

बृहस्पतिवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 295 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 60 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के तहत प्रवर्तक हर्ष तिवारी और वंदना तिवारी 30-30 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

कंपनी 226.25 करोड़ रुपये के नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग मौजूदा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने और नए उत्पादों के निर्माण को सुगम बनाने के उद्देश्य से एक नई परियोजना स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा, आय का एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

कोटेक हेल्थकेयर भारत में अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है।

इसके सीडीएमओ प्रस्तावों में संस्थागत और निजी ग्राहकों के लिए जटिल जेनेरिक दवाओं सहित पेटेंट-रहित उत्पादों का निर्माण शामिल है।

एफएंडएस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार (आईपीएम) के 2019 के 16.6 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2029 तक 38.3 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *