गंगटोक, 10 सितंबर (भाषा) सिक्किम में 17वीं माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल एम एस राठौर ने बुधवार को यहां राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह भेंट 11 सितंबर को ‘नाथुला विजय दिवस’ से पहले हुई है, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के सैनिकों की याद में हर साल मनाया जाता है।
जीओसी ने मुख्यमंत्री पी एस तमांग से भी उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि जीओसी ने उन्हें क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की हालिया उपलब्धियों और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास, नागरिक-सैन्य सहयोग और सेना तथा राज्य सरकार के बीच मजबूत समन्वय सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।’’
तमांग ने कहा कि दोनों ने नाथुला विजय दिवस के महत्व को स्वीकार किया, जो एक गौरवपूर्ण स्मृति दिवस है। यह हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करता है और जनता के बीच देशभक्ति की साझा भावना को मजबूत करता है।