जयपुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कथित ‘लाल डायरी’ को लेकर मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय खुद गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए था।
शाह मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर थे जहां उन्होंने कुचामन एवं मकराना सहित कई जगह जनसभाएं कीं।
मकराना में सभा के दौरान उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर उनकी मुलाकात कुछ कम्युनिस्टों से हुई और उन्होंने उनके राजस्थान दौरे के बारे में पूछा। शाह के अनुसार लेकिन कम्युनिस्टों ने राजस्थान जाने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके झंडे का रंग लाल है।
शाह ने ‘लाल डायरी’ की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘गहलोत साहब लाल कपडा देखकर चिढ़ जाते है…लाल डायरी उनको याद आ जाती है.. गहलोत साहब राजस्थान की जनता से वोट मांगने के पहले लाल डायरी में क्या लिखा था वो जरा बता दीजिए।’’
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आरोप था कि इस डायरी में मुख्यमंत्री के अवैध वित्तीय लेनदेन का विवरण है।