गुवाहाटी, नौ सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 13 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित दो दिवसीय असम दौरे के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने यह भी कहा कि असम इस सप्ताह प्रधानमंत्री के दौरे पर उनके भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आगामी यात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकों की अध्यक्षता की।’’
अधिकारियों के अनुसार, समझा जाता है कि प्रधानमंत्री भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और उनकी स्मृति में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री के दरांग जिले के मंगलदोई जाने की संभावना है, जहां वह गुवाहाटी-रिंग रोड का उद्घाटन करेंगे, जो ब्रह्मपुत्र नदी पर बना एक पुल है और गुवाहाटी में कुरुवा और नारंगी को जोड़ता है। इसके अलावा वह मंगलदोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के लिए रवाना होंगे और 4,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित जैव-एथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।