असम सरकार खेलों को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए सराहनीय काम कर रही : प्रधानमंत्री मोदी

गुवाहाटी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि असम सरकार द्वारा आयोजित ‘खेल महारण’ (खेल प्रतियोगिता) खेलों को जमीनी स्तर पर ले जाने का एक सराहनीय प्रयास है।

मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में, प्रधानमंत्री द्वारा भेजा गया एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ‘खेल महारण’ असम की जीवंत खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा और अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पोषित करने में मदद करेगा, जो देश को गौरवान्वित करेंगे।

मोदी ने कहा कि असम पहले से ही खेलों का एक केंद्र रहा है, जिसने देश को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने वाले कई एथलीट दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ‘खेल महारण’ का आयोजन राज्य में युवाओं के बीच खेल प्रतिस्पर्धाओं को और अधिक बढ़ावा देने तथा लोकप्रिय बनाने में काफी मददगार साबित होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करने से विभिन्न खेलों में नयी प्रतिभाओं को सामने लाने में भी मदद मिलेगी।’