भोपाल, छह सितंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भारतीय किसानों के हितों की कीमत पर अमेरिका के साथ कृषि उत्पादों के आयात को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। इस वृद्धि में भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
जब उनसे एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या अमेरिकी कृषि उपज पर आयात शुल्क में थोड़ी रियायत देकर भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की कोई गुंजाइश है, तो उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसानों के हितों की कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा। उनके हितों की रक्षा की जाएगी।’’
विपक्ष के इस आरोप पर कि ट्रंप द्वारा शुल्क लगाए जाने के कारण ही जीएसटी संरचना में बदलाव किए गए हैं, उन्होंने कहा, ‘‘भारत में होने वाले हर अच्छे काम के पीछे वे ट्रंप को देखते हैं… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को दिखाया है कि उनके लिए देश का हित सर्वोपरि है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।’’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘‘हमारे किसानों, मुर्गी पालकों, मछुआरों और गरीबों के हितों की रक्षा की जाएगी। भारत अपने फैसले खुद लेता है।’’