रोज सॉफ्ट ड्रिंक पीने से मधुमेह का ख़तरा पांच गुना बढ़ जाता है। एक अध्ययन के मुताबिक एक दिन में चीनी वाले सॉफ्ट ड्रिंक के एक या दो कैन पीने से बाद में मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है।
यूरोप में वैज्ञानिकों का कहना है कि एक कैन रोज़ पीने से मधुमेह का खतरा पांच गुना बढ़ जाता है।
मधुमेह पर छपने वाली विशेष पत्रिका ‘डाइबेटोलोगिया’ में छपे लेख के नतीजे अमरीका में हुए पहले हुए अध्ययनों से मिलते जुलते हैं।
मधुमेह के लिए काम करने वाली संस्थाओं का कहना है कि चीनी वाली खाने-पीने की चीज़ों के इस्तेमाल पर ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि इससे वजन बढऩे का खतरा रहता है। इस रिसर्च के नतीजे ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, स्पेन, स्वीडेन, फ्रांस और नीदरलैंड्स में किए गए अध्ययनों पर आधारित हैं।
रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने साढ़े तीन लाख लोगों से बातचीत की। ये एक बड़े अध्ययन का हिस्सा था जिसमें भोजन और कैंसर में संबंध पर शोध किया जा रहा है।