अडाणी विल्मर का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा 130.73 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली,  खाद्य तेल प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 130.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। आय से अधिक खर्च होने से उसको यह घाटा हुआ।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48.76 करोड़ रुपये रहा था।

अडाणी विल्मर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी कुल आय भी घटकर 12,331.20 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,209.20 करोड़ रुपये थी।

इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल खर्च 12,439.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,149.62 करोड़ रुपये था।