संन्यास का फैसला बदलकर अब समोआ के लिये खेलेंगे न्यूजीलैंड के रोस टेलर

sder43ews56tr

वेलिंगटन, पांच सितंबर (एपी) न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रोस टेलर संन्यास का फैसला बदलकर अगले महीने ओमान के लिये टी20 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे ।

टेलर ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये सबसे ज्यादा 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं ।

न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह 7683 रन बनाकर केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।

टेलर की मां लोटे समोआ में पैदा हुई थी । वह ल्यूपेपे लुटेरू रोस पूटोआ लोटे टेलर के नाम से खेलेंगे ।

41 वर्ष के टेलर को उनके दोस्त और तरूण नेथुला ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में समोआ के लिये खेलने की पेशकश की थी । वह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाने के लिये समोआ का पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेंगे ।

टेलर ने स्टफ न्यूज वेबसाइट से कहा ,‘‘ जब खिलाड़ी आपको संन्यास का फैसला बदलकर उनकी मदद के लिये कहते हैं तो बहुत बड़ी बात है । मैं अब युवा तो नहीं हूं लेकिन इतना फिट हूं कि बाउंड्री के पास दौड़ सकूं ।’’