पेरिस, सत्र को शीर्ष रैंकिंग के साथ अलविदा कहने की स्पेन के कार्लोस अलकाराज की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में उन्हें क्वालीफायर रोमन सफिउलिन ने 6 . 3, 6 . 4 से हरा दिया ।
चोट के बाद वापसी करने वाले अलकाराज ने मैच में 21 के मुकाबले 27 सहज गलतियां की ।
वह तीन सप्ताह पहले शंघाई मास्टर्स में भी चौथे दौर से बाहर हो गए थे और बायें पैर की चोट के कारण स्विस इंडोर्स नहीं खेले थे ।
पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रेइ रूबलेव ने योशिहितो निशिओका को 6 . 4, 6 . 3 से हराया जबकि 16वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव ने लाज्लो जेरे को 6 .4, 7 . 5 से मात दी ।
पेरिस मास्टर्स से पहले ही नोवाक जोकोविच, अलकाराज, दानिल मेदवेदेव, जानिक सिनेर और रूबलेव सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं जो 12 से 19 नवंबर तक इटली के तूरिन में खेला जायेगा ।