चेन्नई, इंजीनियरिंग कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 211 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई है।
मुरुगप्पा समूह की स्टील ट्यूब निर्माण से जुड़ी कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में स्थापित होने वाली विनिर्माण इकाई को ‘‘आंतरिक संसाधनों’’ के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा।
बयान में कहा गया, ‘‘ निदेशक मंडल ने 211 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर पश्चिमी भारत में एक ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण सुविधा की स्थापना को मंजूरी दे दी है।’’
इस बीच, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 181.44 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 142.46 करोड़ रुपये था।