States प्रोफेसर बी एल वर्मा को वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय का कुलगुरु नियुक्त किया गया Focus News 4 September 2025 जयपुर, चार सितंबर (भाषा) प्रोफेसर बी.एल. वर्मा को राजस्थान के कोटा में स्थित वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय का कुलगुरु नियुक्त किया गया है।राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के परामर्श से इस संबंध में आदेश जारी किया है।राजभवन के अनुसार कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति वर्मा के कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु होने तक के लिए की गई है।बागडे ने एक अन्य आदेश में डॉ. सुमंत व्यास को राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर का कुलगुरु नियुक्त किया है।आदेश के अनुसार डॉ. व्यास की नियुक्ति भी कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु होने तक के लिए की गई है। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post navigation Previous: अमेरिका, पनामा का हैती में गिरोहों से निपटने के लिए 5,550 सैनिक भेजने का प्रस्तावNext: शिक्षकों को छात्रों को संस्कृति से जोड़कर भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार करना चाहिए: गुप्ता More Stories States पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की Focus News 5 November 2025 0 States पारिवारिक पृष्ठभूमि शासन करने की काबिलियत तय नहीं करती: आरिफ मोहम्मद खान Focus News 5 November 2025 0 States गुरु नानक की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत: आदित्यनाथ Focus News 5 November 2025 0