‘बिग बॉस 17 में नजर आ सकती हैं ममता कुलकर्णी ?’

mamta kulkarni file photo

90 के दशक में ममता कुलकर्णी का नाम हिंदी सिने जगत की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में लिया जाता था। उन्‍होंने अपनी बेपनाह खूबसूरती, दिल फरेब अदाओं और कई तरह के विवादों का हिस्‍सा बनते हुए उस दरमियान काफी अधिक सुर्खियां बटोरीं थीं।
आजकल फिर एक बार ममता कुलकर्णी सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि छोटे पर्दे के सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’  में ममता की एंट्री हो सकती हैं।
इस शो का पहला सीजन 2006 में प्रसारित हुआ था जिसके पहले होस्ट बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी थे। सीजन के विनर्स ट्रॉफी के साथ-साथ अच्छी खासी रकम भी कमाते हैं।

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस विवादित शो की थीम इस बार सिंगल्स बनाम कपल्स की होगी। हालांकि इस शो के कन्‍फर्म कंटस्‍टेंट की जो लिस्‍ट जारी हुई है, उसमें ममता कुलकणी का नाम नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि शो में उनकी सरप्राइज एंट्री कभी भी हो सकती है।

20 अप्रैल 1972 को मुंबई के मिडिल क्लास परिवार में पैदा हुई ममता की मां ने अखबार में एक एड देखा जिसमें लिखा था कि मॉडलिंग एजेंसी को नए चेहरों की तलाश है। उसके बाद ममता की मां उन्हें लेकर एजेंसी में पहुंचीं जहां उन्हें सिलेक्‍ट कर लिया गया और उसके बाद उन्हें लगातार मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।

ममता ने फिल्म ‘ननबारगल’ (1991) से साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शुरूआत की । उसी साल ‘मेरा दिल तेरे लिए’ (1991) के जरिये ममता ने हिंदी फिल्मों में डेब्‍यू किया।

ममता कुलकणी की फिल्‍म ‘प्रेम शिकारम’ (1992) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये रिकॉर्ड बनाये। इस फिल्‍म के बाद साउथ में ममता की फैन फॉलोविंग इतनी ज्‍यादा बढ़ गई कि उनके चाहनेवालों ने उनके नाम पर हैदराबाद में एक मंदिर बनवा दिया।

90 के दशक में ममता ने हिंदी सिने जगत में भी कई शानदार फिल्मों में काम किया। अपने बेबाक अंदाज, ग्लैमरस अदाओं से उन्होंने लाखों को दीवाना बनाया था। ममता के करियर की सबसे चर्चित फिल्में ‘तिरंगा’ (1992) ‘आशिक आवारा’ (1993), ‘वक्त हमारा है’ (1993), ‘क्रांतिवीर’ (1994), ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ (1995), ‘आंदोलन’ (1995), ‘बाजी’ (1996) और ‘चाइना गेट’ (1998) रही ।

1993 में मुंबई से प्रकाशित गॉसिप मैगजीन स्टारडस्ट के कवर पेज के लिए ममता ने जो टॉपलेस फोटोशूट करवाया, मैगजीन सामने आते ही ममता बुरी तरह विवादों से घिर गई । उस समय 20 रुपए की ये मैगजीन ब्‍लेक में 100 रुपए के भाव में खूब बिकी थी लेकिन विवाद इतना बढा कि ममता पर अश्लीलता फैलाने के आरोप के साथ केस भी दर्ज हुआ और इस बोल्ड फोटोशूट के लिए ममता को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।  

ममता कुलकर्णी, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहीं। कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की धमकी भरे कॉल के बाद निर्देशक राजकुमार संतोषी को ‘चाइना गेट’ (1999) बनाने का फैसला किया तो उन्हें मजबूरन ममता को फिल्म में कास्‍ट करना पड़ा। हालांकि राजकुमार ममता के साथ फिल्म ‘घातक’ (1996) कर चुके थे जिसमें उन्‍होंने ममता पर एक आयटम गीत ‘मारा रे…..’को फिल्‍माया था।

लेकिन फिल्म ‘चाइना गेट’ (1999) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म को ‘छम्मा-छम्मा…..’ गाने के लिए उर्मिला मातोंडकर को जबर्दस्‍त पॉपुलैरिटी मिली जबकि ममता लीड हीरोइन होकर भी गुमनाम रह गईं।

बहरहाल ममता कुलकर्णी और छोटा राजन के अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहे। जब जांच एजेंसियों से बचने के लिए छोटा राजन को देश छोड़कर भागना पड़ा तो ममता को फिल्में मिलना लगभग बंद हो गईं।  

छोटा राजन की गैर मौजूदगी में जब ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी ने उनका काम संभाला तो ममता का नाम भी विक्की से जुड़ने लगा। 2000 में ममता ने विक्की गोस्वामी के साथ शादी करके हर किसी को चौंका दिया. इसके बाद दोनों पहले दुबई गए फिर केन्या जाकर स्‍थाई तौर पर बस गए।  

2016 में केन्या एयरपोर्ट पर विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को पुलिस ने 2000 करोड़ के ड्रग रैकेट में गिरफ्तार किया। इस मामले में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन फिर अचानक दोनों गायब हो गए। तब ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। 2017 में ममता कुलकर्णी की मुंबई स्थित संपत्ति जब्त कर ली गई है।

उसके बाद खबर आई कि ममता जोगन बन चुकी हैं और केन्या में हैं। और अब खबर आ रही है कि वह जल्द ही भारत लौटकर ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बनने जा रही हैं।