स्वियातेक को हराकर अनिसिमोवा अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में

daeewsa

न्यूयॉर्क, चार सितंबर (एपी) आठवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दो महीने पहले ही छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक ने विम्बलडन फाइनल में अनिसिमोवा को 6 . 0, 6 . 0 से हराया था ।

अमेरिका की अनिसिमोवा का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है लेकिन फ्लशिंग मीडोस पर वह पहली बार अंतिम चार में पहुंची हैं ।

अब उनका सामना चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने कोको गाफ को हराया था । उन्होंने सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को मात दी ।