पणजी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौवहन सम्मेलन के चौथे संस्करण ‘गोवा समुद्री सम्मेलन (जीएमसी) 2023’ में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को राज्य पहुंच गए। सम्मेलन की शुरुआत रविवार को हुई।
राज्य के मंत्री मौविन गोडिन्हो ने वास्को में आईएनएस हंसा पर सिंह का स्वागत किया, जहां से रक्षा मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। सम्मेलन पणजी के निकट एक रिजॉर्ट में हो रहा है।
सिंह दिन के आखिर में जीएमसी को संबोधित करने वाले हैं।
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन 31 अक्टूबर को संपन्न होगा।
नौसेना के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि इस साल सम्मेलन का विषय ‘‘हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा : सामान्य समुद्री प्राथमिकताओं को सहयोगात्मक खतरा कम करने वाले ढांचे में परिवर्तित करना’’ है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जीएमसी-23 में भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर. हरि कुमार, नौसेना / समुद्री बलों के प्रमुखों / बांग्लादेश, कॉमरोस, इंडोनेशिया, मेडागास्कर, मलेशिया, मॉरिशस, म्यांमा, सेशल्स, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड सहित हिंद महासागर के 12 तटीय क्षेत्रों से आए वरिष्ठ प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे।’’