राजस्थान में आवश्यकतानुसार नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं: राठौड़

0
frewsa56

जयपुर, तीन सितंबर (भाषा) राजस्थान के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को कहा कि राज्य के युवाओं को तकनीकी कौशल शिक्षा देने के लिए आवश्यकतानुसार नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ के मांढण में आईटीआई खोलने के लिए बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटित कर दी गई है जबकि बर्डोद में भूमि को चिन्हित करके प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

मंत्री विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय वर्ष 2022-23 के बजट में बहरोड़ में केवल एक आईटीआई खोलने के लिए घोषणा की गयी थी, लेकिन भूमि चिन्हित नहीं की गई थी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बहुत कम समय में भूमि चिन्हित करके आईटीआई खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राठौड़ ने सदन को आश्वस्त किया कि जल्द ही बर्डोद में भी भूमि आवंटन का काम पूरा हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *