सोने के वायदा भाव में तेजी जारी; 1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर

0
gold-2

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 407 रुपये चढ़कर 1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 407 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 1,06,199 प्रति 10 ग्राम हो गई।

इसके बाद, सोने के दिसंबर अनुबंध में भी तेजी आई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर यह 286 रुपये या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,07,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सोने की कीमत पिछले 11 कारोबारी सत्रों में 20 अगस्त के 1,00,258 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5,941 रुपये प्रति 10 ग्राम या 5.93 प्रतिशत बढ़कर तीन सितंबर को 1,06,199 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 3,616.70 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *