न्यूयॉर्क, दो सितंबर (एपी) जापान की नाओमी ओसाका और पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अमेरिकी ओपन महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
ओसाका ने अमेरिका की कोको गाफ को 6 . 3, 6 . 2 से मात दी । स्वियातेक ने एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।
ओसाका 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं । अब उनका सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से होगा । वहीं स्वियातेक की टक्कर अमांडा अनिसिमोवा से होगी जिन्हें उन्होंने विम्लबडन फाइनल में 6 . 0, 6 . 0 से हराया था ।
अनिसिमोवा ने 16वीं रैंकिंग वाली बीट्रिज हदाद मेइया को 6 . 0, 6 . 3 से शिकस्त दी ।
पुरूष वर्ग में 25वीं रैंकिंग वाले कनाडा के फेलिक्स आगर अलियास्सिमे को आंद्रेइ रूबलेव को 7 . 5, 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।
आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर और इटली के लोरेंजो मुसेत्ती भी अंतिम आठ में पहुंच गए । डि मिनौर का सामना अब आगर एलियास्सिमे से होगा । वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर ने अलेक्जेंडर बुबलिक को 6 . 1, 6 . 1, 6 . 1 से मात दी । सिनेर का सामना अब मुसेत्ती से होगा ।