कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान संदिग्ध रूप से पक्षी के टकराने के बाद नागपुर लौटा

fdewdsaz

नागपुर, दो सितंबर (भाषा) नागपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो का एक विमान मंगलवार की सुबह उड़ान भरने के पश्चात संदिग्ध रूप से पक्षी के टकराने के बाद हवाई अड्डे पर लौट आया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 160 से 165 यात्रियों को ले जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर लौटना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि उड़ान रद्द कर दी गई है।