बाइडन ने पश्चिमी तट पर इजराइली बाशिंदों की जवाबी हिंसा की की निंदा

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर हमास के सात अक्टूबर के हमले के बाद पश्चिमी तट पर फलस्तीनियों के खिलाफ इजराइली बाशिंदों (इजराइल द्वारा बसाये गये लोगों) द्वारा की जा रही प्रतिशोधात्मक हिंसा की बुधवार को निंदा की ।

उन्होंने यह भी कहा कि दशकों पुराने इजराइल-फलस्तीन संघर्ष को खत्म करने के लिए दविराष्ट्र समाधान की दिशा में काम करने की अपनी कटिबद्धता वह दोगुणा कर रहे हैं।

बाइडन ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में कहा कि ‘चरमपंथी बाशिंदो’ के हमले , हमास के हमले के बाद से पश्चिम एशिया में पहले से जल रही आग में ‘गैसोलिन डालने’ की भांति हैं।

बाइडन ने कहा, ‘‘ इसे रूकना ही होगा। उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। उसे अब रूकना ही होगा।’’

एल्बजीन को अमेरिका की राजकीय यात्रा का सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार हमास के हमले के बाद फलस्तीनियों के विरूद्ध बाशिंदों की हिंसा तेज हो गयी है तथा उन्होंने कई फलस्तीनियों को मार डाला है।

मानवाधिकार के लिए काम करने वाले संगठनों का कहना है कि इन बाशिंदों ने कारों में आग लगा दी, छोटे बदौन समुदायों पर हमला किया तथा उन्हें अन्यत्र जाने के लिए बाध्य किया।

गैर सरकारी संगठनों तथा यूरोपीय संघ समेत दानकर्ताओं देशों के संगठन ‘वेस्टबैंक प्रोटेक्शन कंसोर्टियम’ के अनुसार सात अक्टूबर के बाद से पश्चिमी तट पर इन बाशिंदों की हिंसा की वजह से सैंकड़ों फलस्तीनी अन्य जाने के लिए बाध्य हो गये और विस्थापितों की संख्या में वर्ष 2022 के बाद से 1100 की और वृद्धि हो गयी।