केनरा बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ब्याज आय बढ़ने और डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,525 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान बेंगलुरु के इस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का कुल प्रावधान घटकर 2,608 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,637 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 4.76 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत तक 6.37 प्रतिशत पर थीं।