तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग की एक्ट्रेस वसुंधरा कश्यप का जन्म 19 अगस्त 1989 को नई दिल्ली में एक तमिल पिता और महाराष्ट्रियन माँ के घर हुआ था।
वसुंधरा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और ‘मिस चेन्नई’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहाँ उन्हें ‘मिस क्रिएटिविटी’ का खिताब मिला। इसके बाद वसुंधरा कश्यप ने तमिल फिल्म ‘वट्टारम’ (2006) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
वसुंधरा की उल्लेखनीय फिल्में ‘कालैपानी’ (2008), और ‘जयमकोंडान’ (2008) हैं। फिल्म ‘जयमकोंडान’ (2008) में उन्होंने पूंगोधाई की यादगार भूमिका निभाई।
उनकी अन्य फिल्मों में ‘पेरानमाई’ (2009), ‘थेनमेर्कु परुवकाट्रु’ (2010), ‘पोराली’ (2011), ‘तुनीगा तुनीगा’ (2012), ‘सोन्ना पुरियाधु’ (2013), ‘कन्ने कलैमाने’ (2019), ‘बकरिद’ (2019), ‘कन्नाई नंबाथे’ (2023), और ‘कंगुवा’ (2024) शामिल हैं।
वसुंधरा ने तमिल-भाषा की रोमांटिक एंथोलॉजी सीरीज़ ‘मॉडर्न लव चेन्नई’ (2023) में वैजयंती की यादगार भूमिका निभाई।
मॉडलिंग और एक्टिंग के साथ वसुंधरा ने लेखन में भी खूब नाम कमाया। बचपन से ही उनकी रूचि लेखन में रही। इस साल उनके व्दारा लिखा गया उपन्यास ‘द एक्यूज्ड’ मार्केट में आया।
आधुनिक समाज की गहरी सच्चाइयों को उजागर करता एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक पूर्व अभिनेत्री पर बेस्ड मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड उनका यह क्राइम थ्रिलर नॉवेल पाठक खूब पसंद कर रहे हैं।
बहुत जल्दी अपने इस उपन्यास पर वे एक क्राइम थ्रिलर सीरीज बनाने जा रही हैं। उनकी इच्छा है कि उपन्यास में पूजा का जो किरदार है, उसे तमन्ना भाटिया निभायें।