पीएनबी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में चार गुना होकर 1,756 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्जों के लिए प्रावधान की जरूरत कम होने से उसका लाभ बढ़ा है।

पीएनबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 411.27 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 26,355 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 20,154 करोड़ रुपये थी।

फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान भी इस तिमाही में घटकर 3,444 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,906 करोड़ रुपये था।

कुल कर्जों में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का अनुपात घटकर 6.96 प्रतिशत पर आ गया जबकि साल भर पहले यह 10.48 प्रतिशत था।