विदेश मंत्री जयशंकर किर्गिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली,  विदेश मंत्री एस. जयशंकर मुख्य रूप से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को किर्गिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।

मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान समूह के वर्तमान अध्यक्ष के तौर पर एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के भी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाली एससीओ बैठक में शामिल होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर 25-26 अक्टूबर को बिश्केक की यात्रा करेंगे और किर्गिस्तान गणराज्य की अध्यक्षता में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की 22वीं बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।’’

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बिश्केक में विदेश मंत्री एससीओ के अन्य सदस्य देशों से अपने समकक्षों से मिलेंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।’’