नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) भारत दुनिया के सबसे बड़े चावल आयातक फिलीपींस को चावल निर्यात बढ़ा रहा है और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रमुख निर्यातकों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल अगले महीने इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश का दौरा करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कृषि उत्पादों के निर्यात में फिलीपींस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।
फिलीपींस ने 2024 में लगभग 20 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के कृषि उत्पादों का आयात किया था। इसके प्रमुख आयातों में चावल, गेहूं, खली, खाद्य उत्पाद और ताड़ का तेल शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा, ”फिलीपींस दुनिया में चावल का सबसे बड़ा आयातक है, जिसका 2024 में आयात 2.52 अरब अमेरिकी डॉलर का था। फिलीपींस में भारत के चावल निर्यात को बढ़ाने की संभावनाएं हैं, क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक होने के बावजूद फिलीपींस को बहुत कम चावल निर्यात करता है।”
अधिकारी ने आगे कहा कि इससे फिलीपींस के चावल बाजार में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का पता चलता है।
वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ”इस क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रमुख निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल सितंबर की शुरुआत में फिलीपींस का दौरा करेगा।”
उन्होंने बताया कि फिलीपींस के खाद्य आयातकों का एक प्रतिनिधिमंडल 25-28 सितंबर तक आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में भाग लेगा, जो भारत का सबसे बड़ा खाद्य व्यापार मेला है।