बेंगलुरु, 30 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी ने शनिवार को विभिन्न खंडों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई पीढ़ी के लिए एक नया दोपहिया मंच पेश किया।
कंपनी ने अन्य महत्वपूर्ण उत्पाद और प्रौद्योगिकी विकास की भी घोषणा की, जिसमें कॉन्सेप्ट मोटो-स्कूटर रेडक्स और एथरस्टैक 7.0 शामिल है। यह प्रौद्योगिकी को ‘लाइव लोकेशन’ साझा करने, गड्ढों और दुर्घटनाओं की सूचना देने तथा टायर दबाव जैसी जानकारी देने में मदद करेगी।
कंपनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यह नया ई-स्कूटर मंच एथर 450 के पेश होने के बाद से पहला वाहन आर्किटेक्चर है।
एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने कार्यक्रम में कहा, ”ईएल मंच के साथ, हम एथर के विकास के अगले चरण की नींव रख रहे हैं। जिस तरह 450 ने हमारे पहले अध्याय को परिभाषित किया, उसी तरह ईएल अगले अध्याय को परिभाषित करेगा, जिससे हम कई प्रकार के स्कूटरों को बड़े पैमाने पर और अधिक कुशलता से विकसित कर सकेंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि नया मंच वर्षों के अनुभव, गहन अनुसंधान एवं इंजीनियरिंग का नतीजा है।