हवाई अड्डों के पास इमारतों की ऊंचाई तय करने के लिए जल्द ही होगा अंतरराष्ट्रीय अध्ययन: नायडू

dwe43ewsa565

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि आगामी हवाई अड्डों के पास इमारतों की ऊंचाई पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन शुरू होगा।

इसके अलावा, सरकार हवाई अड्डों और उनके आसपास सेवाओं को बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार कर रही है।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में एक है और पिछले 11 वर्षों में देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 88 बढ़कर 162 हो गई है।

रियल एस्टेट संस्था नारेडको के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन में नायडू ने आगामी हवाई अड्डों के आसपास रियल एस्टेट विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 50 नए हवाई अड्डे बनाना है और देश में 350 से अधिक हवाई अड्डे बनाने की क्षमता है।