रिलायंस जियो ने स्मार्टग्लास खंड में कदम रखा

der4ewdsa

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) रिलायंस जियो ने शुक्रवार को स्मार्टग्लास खंड में कदम रखते हुए ‘जियोफ्रेम्स’ पेश किया जो हाथ का इस्तेमाल किए बगैर ही कॉल, संगीत, वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे काम कर सकेगा और इसमें कई भाषाओं वाले एआई-वॉयस असिस्टेंट की सुविधा होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “जियोफ्रेम्स भारत के लिए बनाया गया एक कृत्रिम मेधा (एआई) सक्षम वेयरेबल मंच एवं परिवेश है। पेशकश के समय से ही यह कई भारतीय भाषाओं में काम करेगा। आप जियो के बहुभाषी एआई वॉयस असिस्टेंट से सीधे बात कर सकते हैं।”

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैश्विक स्तर पर इस स्मार्टग्लास खंड में रे-बैन मेटा एआई ग्लासेज की जनवरी-जून 2025 में 73 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।

जियो ने इस खंड में प्रतिस्पर्धा तेज करने के लिए अपने स्मार्टग्लास में रील्स, फोटो गैलरी कस्टमाइजेशन जैसी सुविधाएं भी जोड़ी हैं।

जियो पिछले कुछ वर्षों से ऐसा डिजिटल परिवेश तैयार कर रहा है जिसमें उपयोगकर्ता का डेटा सुरक्षित रह सके और एआई के जरिये व्यक्ति-आधारित सेवा मिल सके।

पिछले साल कंपनी ने 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज देने की घोषणा की थी जबकि इस साल दस्तावेजों को खुद ही वर्गीक़त करने, रील्स एवं प्रोत्साहन वाली सामग्री बनाने जैसे फीचर जोड़े गए हैं।

इस बैठक में आकाश अंबानी ने जियो का नया एआई वॉयस असिस्टेंट ‘रिया’ भी पेश किया जो अमेजन के एलेक्सा और एप्पल के सिरी जैसी है।

इस मौके पर जियो प्लेटफॉर्म्स के अध्यक्ष किरण थॉमस ने क्लाउड-आधारित ‘जियोपीसी’ पेश किया जो जियो सेट-टॉप बॉक्स और एक्सटर्नल कीबोर्ड की मदद से टीवी पर पर्सनल कंप्यूटर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।