केंद्र को तमिलनाडु परिधान उद्योग के लिए निर्यात प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए: मंत्री राजा

we3wsa45

चेन्नई, 29 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री टी. आर. बी राजा ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के परिधान निर्यातकों को दिए जाने वाले निर्यात प्रोत्साहन में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा था कि अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने से राज्य का निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे तिरुप्पुर के कपड़ा क्षेत्र को करीब 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है और हजारों नौकरियों के खतरे में पड़ गई हैं।

स्टालिन ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से घरेलू उद्योगों एवं श्रमिकों की सुरक्षा के लिए संरचनात्मक सुधार लागू करने का आग्रह किया।

उद्योग मंत्री राजा ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि निर्यातकों को केंद्र सरकार के तत्काल ध्यान की आवश्यकता है।

राजा ने कहा, ‘‘ फिलहाल परिधान उद्योग, इसके संबद्ध क्षेत्रों और लाखों श्रमिकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को निर्यात प्रोत्साहन में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भारत के वस्त्र निर्यात में करीब 45 लाख श्रमिक कार्यरत हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र से हैं।