लंदन, इजराइल की ओर से गाजा पर जारी बमबारी को बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को हजारों की संख्या में फलस्तीन समर्थकों ने बारिश के बीच लंदन में मार्च निकाला। ठीक इसी तरह दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में लोगों ने बमबारी को रोकने के लिए आवाज बुलंद की।
इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध का यह तीसरा सप्ताह है।संघर्ष के कारण गाजा में 10 लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
लंदन के व्हाइटहॉल तक मार्च निकालने से पहले फलस्तीन समर्थक यहां हाइड पार्क के पास मार्बल आर्क में एकत्र हुए थे।
पुलिस का अनुमान है कि तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या एक लाख तक थी।
हाथों में फलस्तीनी झंडे लिए और ‘गाजा पर बमबारी बंद करो’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने इजराइल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमलों और बमबारी को बंद करने का आह्वान किया।