पिछले 11 साल में अमेरिकी ओपन महिला युगल में पहला मैच जीती वीनस

venus-williams

न्यूयॉर्क, 29 अगस्त (एपी) चौदह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स ने अपनी छोटी बहन सेरेना के बिना पिछले 14 साल में पहली बार अमेरिकी ओपन महिला युगल मैच जीता ।

लैला फर्नांडिज के साथ मिलकर उन्होंने छठी वरीयता प्राप्त एन किचेनोक और एलेन पेरेज की जोड़ी को 7 . 6, 6 . 3 से हराया ।

45 वर्ष की वीनस और लैला का दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया । वीनस एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार गई थी । वह 2022 के बाद पहली बार यहां युगल वर्ग में खेल रही है ।