सिंगापुर, 29 अगस्त (भाषा) भारतीय मूल के बैंकर पीयूष गुप्ता को सिंगापुर में ‘काउंसिल ऑफ प्रेसिडेंशियल एडवाइजर्स’ का वैकल्पिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की सलाह पर यह नियुक्ति की।
मेरठ में जन्मे और अब सिंगापुर के नागरिक 65 वर्षीय गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया।
उन्हें 2020 में सिंगापुर के राष्ट्रपति ने उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए ‘पब्लिक सर्विस स्टार’ से सम्मानित किया और भारत सरकार ने 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया।
गुप्ता नवंबर 2009 से मार्च 2025 तक डीबीएस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और निदेशक रहे। उनके नेतृत्व में डीबीएस ने उल्लेखनीय परिवर्तन किया और भारत में डीबीएस बैंक की स्थापना की।
इससे पहले उन्होंने सिटीग्रुप में 27 साल काम किया, जहां उनका अंतिम पद दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सीईओ के रूप में था।
वह ‘सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन’ (सिंडा) के ट्रस्टी, सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय के न्यास मंडल के अध्यक्ष, मंडई पार्क होल्डिंग्स बोर्ड के अध्यक्ष और केप्पल लिमिटेड के उपाध्यक्ष हैं।
गुप्ता को 2019 में ‘हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू’ ने दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ सीईओ में स्थान दिया था। उन्हें 2021 में इकोनॉमिक्स टाइम्स ने ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’, 2016 में ‘आउटस्टैंडिंग सीईओ ऑफ द ईयर’ और 2014 में ‘सिंगापुर बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला था।