फिट हैं पाटीदार और साल्ट : आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर

0
Gl5h3F8X0AAILun

लखनऊ, 22 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि लंबे ब्रेक से उनकी टीम की लय नहीं बिगड़ी है बल्कि इससे कप्तान रजत पाटीदार समेत कुछ खिलाड़ियों को प्लेआफ से पहले फिट होने का मौका मिला है ।

पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी । इस बीच भारत . पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण आईपीएल एक सप्ताह के लिये स्थगित हो गया था ।

फ्लावर ने कहा ,‘‘ हम ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं । पूरे सत्र में टीम ने काफी मेहनत की है और अब तक शानदार खेल दिखाया है । इस ब्रेक से कुछ खिलाड़ियों को फिट होने का मौका मिल गया ।’’

आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई का मैच बारिश के कारण धुल गया था जिससे ब्रेक और लंबा हो गया ।

फ्लावर ने कहा ,‘‘ अब पाटीदार बल्लेबाजी के लिये फिट हैं जो अच्छी बात है । सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट भी बीमार थे लेकिन ब्रेक में उन्हें भी फिट होने का मौका मिला और अब वह पूरे तरोताजा होकर खेलने के लिये तैयार हैं ।’’

आरसीबी को अब सारे मैच अपने मैदान से बाहर खेलने हैं और कोच ने कहा कि टीम इस चुनौती के लिये तैयार है ।बेंगलुरू में बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल का मैच लखनऊ में कराया जा रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘हम निराश हैं कि कल का मैच बेंगलुरू में नहीं खेल रहे हैं । दूसरे मैदानों पर हमारा रिकॉर्ड शानदार है और हमें उम्मीद है कि टीम कल अच्छा खेलेगी ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *