मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को हराया

lionel-messi-leagues-cup-600-1691016989

फोर्ट लॉडरडेल , 28 अगस्त (एपी) अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने वापसी के साथ दो गोल किये जिसकी मदद से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को 3 . 1 से हराकर लीग्स कप फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इंटर मियामी का सामना रविवार को एलए गैलेक्सी और सीएटल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे मेस्सी ने दो सप्ताह में दूसरी बार वापसी की है । ओरलैंडो के लिये मार्को पासालिक ने एकमात्र गोल किया ।